Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India has won only 4 Knockout games in last 10 years Rohit Sharma bats high in these games

रोहित शर्मा का बल्ला देता है टीम इंडिया को नॉकआउट मैच में जीतने की गारंटी, क्या फाइनल में बरसेंगे हिटमैन? 

हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला नॉकआउट मैच में चला तो फिर भारतीय टीम की जीत पक्की है। इस बात की गारंटी ये है कि रोहित ने चार मैचों में रन बनाए हैं और चारों मैचों में भारत को जीत मिली है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में केवल चार ही नॉकआउट मैच जीते हैं। यहां तक कि एक भी फाइनल भारत ने जीता नहीं है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2021 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार मिली। इन सभी मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। इस बीच कुछ सेमीफाइनल भी भारत ने खेले, लेकिन ज्यादातर मैचों में हार मिली। उनमें भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, लेकिन आपको बता देते हैं कि भारत ने पिछले 10 साल में चार नॉकआउट मैच जीते हैं और उन सभी में रोहित शर्मा का बल्ला चला है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रोहित का नॉकआउट में बल्ला चलना टीम इंडिया के जीतने की गारंटी हो जाता है। 

भारतीय टीम के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को उठाकर देखें तो पता चलता है कि वर्ल्ड कप 2015 के क्वॉर्टर फाइनल में भारत को जीत मिली थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में 137 रन बनाए थे। वहीं, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी भारत ने बांग्लादेश को हराया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 119 गेंदों में 123 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत को जीत मिली थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए थे और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत को जीत मिली थी। इस मैच में भी रोहित का बल्ला चला। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। इस तरह कहा जा सकता है कि वे जीत की गारंटी देते हैं। 

इन आंकड़ों को देखकर फैंस यही चाहेंगे कि कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में लंबे समय तक क्रीज पर टिकें। अगर रोहित शर्मा ने पावरप्ले भी खेल लिया तो उनका निजी स्कोर 30 से 40 रन हो सकता है और भारतीय टीम आराम से 60-70 रन बना सकती है। इससे फायदा ये होगा कि आने वाले बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं होगा, क्योंकि अक्षर पटेल तक भारत के पास बल्लेबाजी है। वे नंबर 8 पर आएंगे। इस तरह अगर सभी बल्लेबाजों ने 10-15 गेंद भी खेलीं और 20-22 रन बनाए तो भी एक बड़ा स्कोर भारत बना सकता है।   
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें