Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़team india equals australia record for Most times reaching ICC Finals after beat england in semi final and enter in t20 world cup 2024 final

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, 13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर 13वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 05:48 AM
share Share

भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, उसके बाद से टीम को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम करीब 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। 

भारतीय टीम ने 2007 के उद्घाटन संस्करण में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उसके बाद से भारत 2014 और अब 2024 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। हालांकि 2014 में टीम को श्रीलंका के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम वनडे विश्व कप के 4 फाइनल (1983, 2003, 2011, 2023) खेल चुकी है और उसमें से दो बार चैंपियन (1983, 2011) बनने में कामयाब हुई है। 

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत ने दो बार फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन दोनों बार टीम खिताबी मुकाबला हारी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने 4 बार फाइनल (2000, 2002, 2013, 2017) में जगह बनाई है, जिसमें से 2002 और 2013 में टीम चैंपियन बनी थी। 

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की लंबी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप 2024 सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में टॉप-5 में पहुंचे; देखें लिस्ट

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 13 फाइनल खेल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर के क्रिकेट में काफी सफल टीम रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार (1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023) वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है।

12 साल बाद T20 WC में इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब हुए भारतीय गेंदबाज, अक्षर पटेल ने करके दिखाया बड़ा कारनामा

इसमें से 6 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023 टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही है। वहीं टी20 विश्व कप में टीम सिर्फ दो बार ही फाइनल तक पहुंच सकी है। 2010 में टीम रनरअप रही थी, जबकि 2021 में खिताब जीता था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब भी टीम ने जीता है, जबकि दो बार 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें