Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team india break sri lanka cricket team world record for Most runs scored in the last 10 overs in a T20I innings score 160 runs

IND vs ZIM : आखिरी 60 गेंद में भारतीय टीम ने ठोके 160 रन, श्रीलंका का 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में अंतिम 10 ओवरों में 160 रन बनाकर श्रीलंका क्रिकेट टीम का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में 234 रन ठोके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 06:33 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी की है। हरारे में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 234 रन ठोक दिए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ हाईएस्ट टोटल बनाने वाली टीम बन गई है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवरों में जिम्बाब्वे के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। 

भारतीय टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 74 रन बनाए थे। लेकिन 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मेयर्स के खिलाफ 28 रन बटोर कर इरादे साफ कर दिए थे। अगले 10 ओवर में भारत ने 160 रन बटोरे और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने श्रीलंका का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 159 रन बटोरे थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान की टीम है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 156 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2020 में 154 रन ठोके थे। 

शून्य से सीधा सेंचुरी, अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में उड़ाया गर्दा; सबसे कम पारियों में पहला शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत ने दूसरे टी20 मैच के दौरान कुल 14 छक्के जड़े, जिसमें से आठ छक्के अभिषेक शर्मा ने ही लगाए। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मीरपुर में 2019 में 15 छक्के लगाए थे। 

टी20 इंटरनेशनल पारी में अंतिम 10 ओवरों में बनाए गए सर्वाधिक रन (फुल मेंबर टीमें)
160 - IND vs ZIM, हरारे, 2024
159 - SL vs केन्या, जो'बर्ग, 2007
156 - AFG vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
154 - NZ vs WI, माउंट माउंगानुई, 2020

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें