Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India all rounder hardik pandya share a video of recharging himself ahead of t20 world cup 2024

आईपीएल 2024 में 'फ्लॉप' होने के बाद खुद को हार्दिक पांड्या कर रहे 'रिचार्ज', शेयर किया पूल का वीडियो

भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने स्विमिंग पूल का एक वीडियो शेयर किया है। वह टी20 विश्व कप से पहले खुद को तरोताजा कर रहे हैं। पिछले कुछ महीने हार्दिक के लिए काफी खराब गुजरे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 09:49 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्वमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने बहुत खराब गुजरे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैच खेलते हुए सिर्फ 4 जीत हासिल कर सकी और पांच बार की चैंपियन को 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बड़े पूल में स्विमिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। हार्दिक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''रिचार्जिंग।'' हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 14 मैच में 216 रन बनाए और 11 विकेट हासिल किए।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। उनको पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह लंबे समय के लिए टीम से बाहर रहे। हालांकि आईपीएल से पहले वह फिट हो गए और पूरा सीजन खेलते हुए नजर आए। हार्दिक ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में खेला था। 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 में धीमी ओवरगति के तीसरे अपराध के लिए एक मैच का निलंबन और 30 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी लीग मैच के साथ ही इस सत्र में मुंबई का अभियान खत्म हो गया। यानी अब हार्दिक अगले सत्र में पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें