T20 World Cup: भारत के खिलाफ हार के बाद बोले राशिद खान- अब भी पहुंच सकते हैं सेमीफाइनल में
भारत के खिलाफ मिली 66 रनों से हार के बाद अफगानिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हार के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ...
भारत के खिलाफ मिली 66 रनों से हार के बाद अफगानिस्तान टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हार के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला उनके लिए क्वॉर्टर फाइनल से कम नहीं होगा। अफगानिस्तान सुपर 12 लेग में चार मैच खेलने के बाद दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट +1.481 है । पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
यह पूछने पर कि क्या भारत से मिली हार का असर उनकी टीम की लय पर पड़ेगा, राशिद ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा। हमें पता है कि भारत बेस्ट टीमों में से है। हम उसी तरह से तैयारी करेंगे और उसी मानसिकता के साथ उतरेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वॉर्टर फाइनल हो सकता है। हम जीते तो अच्छे रनरेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।' राशिद ने कहा, 'खेल का मजा लेने पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम अपने खेल का पूरा मजा लेंगे।'
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय टीम के लिए भी अहम है। अफगानिस्तान के जीतने पर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन जाएगी बशर्ते भारतीय टीम बाकी दोनों मैच जीत ले। यह पूछने पर कि भारत के खिलाफ मैच में नेट रनरेट जेहन में था, राशिद ने कहा, 'निश्चित तौर पर। कुछ विकेट गंवाने के बाद यह हमारे जेहन में था और यही वजह है कि हमने अधिकतम रन बनाने का लक्ष्य रखा। हमारा फोकस रनरेट पर था जो निर्णायक साबित हो सकता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।