Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup Points Table update after AUS vs SL Match Australia on 2nd Position in Group 1 India on 5th position in group-2 - Latest Cricket News

T20 वर्ल्ड कप Points Table: ग्रुप-1 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कांटे की टक्कर, पाकिस्तान ग्रुप-2 में टॉप पर

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 28 अक्टूबर को खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 की बात करें तो...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 Oct 2021 09:52 AM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 28 अक्टूबर को खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अपने-अपने पहले दो मैच जीत लिए हैं। दोनों के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर इंग्लैंड टॉप पर है।  

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 प्वॉइंट्स टेबल

ग्रुप-1 प्वॉइंट्स टेबल

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
इंग्लैंड 2 2 0 0 0 4 +3.614
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +0.727
द. अफ्रीका 2 1 0 0 0 2 +0.179
श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 -0.416
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -1.655
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550


ग्रुप-2 प्वॉइंट्स टेबल

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 1 1 0 0 0 2 +0.550
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
इंडिया 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 2 0 2 0 0 0 -3.562

28 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का एक ही मैच खेला गया, ग्रुप-2 का कोई मैच नहीं खेला गया, ऐसे में प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं है। ग्रुप-2 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। यह मैच काफी अहम होगा, क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो उसका सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा। पाकिस्तान ग्रुप-2 में भारत और न्यूजीलैंड को हरा चुका है। अफगानिस्तान के बाद बचे हुए उसके दो मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया से होने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें