Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup Points Table India can still qualify for semifinals here is complete scenario IND vs AFG - Latest Cricket News

T20 WC 2021: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा गणित

टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर उनके नेट...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 Nov 2021 09:22 AM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला। भारत का नेट रनरेट अब पॉजिटिव में आ गया है, जो पहले नेगेटिव में चल रहा था। भारत ने भले ही नेट रनरेट सुधार लिया हो, लेकिन अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचना सिर्फ अब उनके हाथ में नहीं है। भारत को अफगानिस्तान या नामीबिया में से किसी एक टीम से मदद चाहिए होगी।

इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना होगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का बेस्ट तरीका यही है कि लीग राउंड के बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ उसके खाते में भी छह प्वॉइंट्स हों और वह बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचे। भारत को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ और फिर 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 प्वॉइंट्स टेबल

ग्रुप-1 प्वॉइंट्स टेबल

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
इंग्लैंड 4 4 0 0 0 8 +3.183
दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 6 +0.742
ऑस्ट्रेलिया 3 2 1 0 0 4 -0.627
श्रीलंका 4 1 3 0 0 2 -0.590
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 0 2 -1.598
बांग्लादेश  4 0 4 0 0 0 -1.435


ग्रुप-2 प्वॉइंट्स टेबल

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 4 4 0 0 0 8 +1.065
अफगानिस्तान 4 2 2 0 0 4 +1.481
न्यूजीलैंड 3 2 0 0 0 4 +0.816
भारत 3 1 2 0 0 2 +0.073
नामीबिया 3 1 2 0 0 2 -1.600
स्कॉटलैंड 3 0 3 0 0 0 -2.645

वहीं स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच की बात करें, तो कीवी टीम ने भले ही 16 रनों से मैच जीत लिया हो, लेकिन उनकी कुछ कमजोरियां जरूर सामने नजर आईं। न्यूजीलैंड फिलहाल प्वॉइंट टेबल में भारत से बेहतर स्थिति में है, लेकिन अभी भी ग्रुप-2 से अफगानिस्तान और भारत से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें