Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 world Cup Pakistan name Mohammad Haris as the replacement for Fakhar Zaman ahead of their clash against South Africa

साउथ अफ्रीका मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने चोटिल फखर जमां को किया टीम से बाहर, ऑलराउंडर हारिस को मिली जगह

आईसीसी ने पुष्टि की है कि चोटिल फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। इवेंट टेक्निकल कमेटी ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Nov 2022 11:10 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का एक अहम मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का नतीजा भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। लेकिन इस हाई प्रेशर वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने मैच से पहले गुरुवार को चोटिल फखर जमां के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया है। 

दुबई में टी20 एशिया कप फाइनल के दौरान फील्डिंग करते समय जमां के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं हुए थे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक बार फिर उन्हें चोट लगी थी। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 16 गेंद पर 20 रन भी बनाए थे। 

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने बाकी के बचे दोनों मैचों को जीतना काफी जरूरी है और इस वजह से पाकिस्तान ने बिना देर किए गुरुवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले चोटिल फखर जमां की जगह बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल कर लिया है। 

T20 World Cup : श्रीलंका दिग्गज महेला जयवर्धने भी विराट की कर रहे जय जयकार, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले

आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने ऑलराउंडर मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल करने की इजाजत दे दी है। मोहम्मद हारिस ऑफ स्पिनर के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वहीं फखर जमां टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले लेग स्पिनर उस्मान कादिर के चोटिल होने पर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें