T20 World Cup India Squad: ब्रायन लारा ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे IN, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल का काटा पत्ता
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने इससे पहले 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड चुनी है, मोहम्मद सिराज लिस्ट से बाहर हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी अब कभी भी हो सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय स्क्वॉड में कौन चुना जाएगा और कौन नहीं? इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कितना मायने रखा गया, यह भी स्क्वॉड देखकर समझ आ जाएगा। इंडियन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने-अपने हिसाब से 15-15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है, इस लिस्ट में ब्रायन लारा का नाम भी जुड़ गया है।
वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जिन 15 भारतीयों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है, उसमें कुछ नाम जरूर चौंकाने वाले हैं। ब्रायन लारा ने आईपीएल में खिलाड़ियों की फॉर्म को भी ध्यान में रखते हुए इन 15 खिलाड़ियों के नाम चुने हैं। ब्रायन लारा ने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना है। ब्रायन लारा ने हार्दिक पांड्या को हालांकि 15 सदस्यीय टीम में रखा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने शिवम दुबे को भी 15 सदस्यी टीम में रखा है। विकेटकीपर बैटर के तौर पर भी लारा ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया है।
पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह के साथ लारा ने अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव को रखा है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में लारा की पसंद कुलदीय यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही हैं, जबकि स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा भी उनकी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
ब्रायन लारा ने चुनी भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।