Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup: Bangladesh captain Mahmudullah says we need to improve after win against Oman - Latest Cricket News

T20 World Cup: बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने ओमान के खिलाफ जीत के बाद टीम को क्या दी सलाह

बांग्लादेश ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप बी मैच में ओमान को 26 रनों से हरा दिया। लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने के लिए उनकी...

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीWed, 20 Oct 2021 07:31 AM
share Share

बांग्लादेश ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप बी मैच में ओमान को 26 रनों से हरा दिया। लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने के लिए उनकी टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में ओमान को 26 रन से हराया। अपने शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम हालांकि एक बार फिर अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
    
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में महमुदुल्लाह ने कहा, 'हमें कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन मैं इस जीत से खुश हूं। देश के लिए जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है और मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक खुश होंगे। शाकिब और नईम ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 150 रन के पार ले गए। हमें हालांकि नई गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और हमें उन क्षेत्रों को ठीक करने की जरूरत है जहां हमने गलती की है।'

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा कि उनकी टीम को मौजूदा परिस्थितियों में 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'यह हासिल करने योग्य लक्ष्य था। आखिरी छह ओवरों में हमने कई विकेट गंवा दिए और अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए। हम 15-16 ओवर तक मैच में बने थे, हमें बल्लेबाजी में बेहतर होना होगा और रन बनाने होंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें