T20 World Cup 2024: ऐसे लगाई ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की वाट, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने बताई अपनी सीक्रेट स्ट्रैटजी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। कुलदीप यादव ने आगे का अपना प्लान बताया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कुल छह मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था। भारतीय टीम ने 24 जून को अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था, इस मैच में भारत ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी। जीत में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का बड़ा हाथ था। सेमीफाइनल मैच से पहले बीसीसीआई टीवी पर इन दोनों की बातचीत का एक वीडियो आया है, जिसमें दोनों ने बताया कि किस तरह से टीम इंडिया ने अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में यूनिट के तौर पर दमदार काम किया है।
डेथ ओवर में बॉलिंग को लेकर अर्शदीप ने कहा, 'प्लानिंग यही थी कि एक छोर से हवा चल रही है, तो दूसरे छोर से ज्यादा से ज्यादा बॉल खिलवाएं। जो उनके लिए आसान ना रहे, रोहित भाई ने बड़ी इनिंग खेली थी, तो उन्होंने बताया कि जो नया बैटर आएगा, उसके लिए आसान नहीं होगा। तो प्लान यही था कि जैसे ही सेट बैटर का विकेट मिले, तो नए बैटर को ज्यादा से ज्यादा दबाव में रखा जाए।' अर्शदीप ने कुलदीप से पूछा कि आपके सेलिब्रेशन में अब कोई एग्रेशन नहीं देखने को मिलता है, ऐसा क्यों हो गया, इस पर कुलदीप ने कहा, 'मुझे लगता है जब कोई ज्यादा ही अच्छी बॉल पड़ जाए, तो उस पर अपने आप जंप आ जाती है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि बैट्समैन से एक कदम आगे रहूं, अगर वो स्वीप मारने वाला हो, तो मेरा अपना प्लान हो।' इसके बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल वो कुलदीप को देते अगर वो फील्डिंग कोच होते। अर्शदीप की गेंद पर कुलदीप ने मैथ्यू वेड का बढ़िया कैच लपका था। कुलदीप ने बताया कि किस तरह भारतीय टीम फील्डिंग पर खूब ज्यादा मेहनत कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।