Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2024 Inzamam-ul-Haq and Salim Malik were enraged by India victory against Australia accused of ball tampering

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से जलभुन गए इंजमाम उल हक और सलीम मलिक, लगाया बॉल टैम्परिंग का आरोप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया और इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक और इंजमाम उल हक ने गंभीर आरोप लगाए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 07:01 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आठ में से चार टीमें ही बची हैं। पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान और दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया वर्सेस इंग्लैंड होना है। इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 24 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत की जीत लगता है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक और सलीम मलिक से पच नहीं रही है। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया। इतना ही नहीं सलीम मलिक ने तो यहां तक कहा कि पास में खड़े फील्डर्स को चेक किया जाना चाहिए।

इंजमाम उल हक ने कहा, 'अर्शदीप सिंह जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग होना मुश्किल है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बन गया था कि रिवर्स के काबिल हो गया था। क्योंकि जब वो 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।' इस पर सलीम मलिक ने कहा, 'इंजी मेरा ख्याल है कुछ टीमों के बारे में मैं अक्सर कहता हूं कि उनकी आंखें बंद होती हैं, और उनमें एक इंडिया भी है। मुझे याद है कि जिम्बाब्वे में हम एक मैच खेल रहे थे और वसीम अकरम ने एक साइड गेंद गीला कर दिया था। सबने शोर किया कि ये क्या हो गया, तो मैंने जाकर शिकायत की थी, तो मुझे फाइन हो गया था बड़ा।'

सुपर-8 में भी नहीं पहुंचा PAK

पाकिस्तान की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम लीग राउंड में ही बाहर हो गई। पाकिस्तान को लीग राउंड में अमेरिका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका की टीमें सुपर-8 में पहुंची थीं। ग्रुप-1 से इंडिया और अफगानिस्तान, जबकि ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े:रोहित आपको यह वर्ल्ड कप...सेमीफाइनल से पहले भारत पर क्या बोले शोएब अख्तर; पाकिस्तानी दिग्गज ने भेजा खास संदेश
ये भी पढ़े:रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, एमएस धोनी, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें