गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को डांट के साथ सलाह भी दी, कहा- नए नहीं हो अब, भारत के लिए मैच जीतना शुरू करो
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को सलाह दी है कि उन्हें अब भारत के लिए मैच जीतना शुरू करना चाहिए। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। हालांकि संजू ने 2015 में टी20 में डेब्यू किया था लेकिन वह टी20 विश्व कप के लिए एक बार भी टीम में जगह नहीं बना सके थे। वह लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और कई बार उन्हें कम मौके भी दिए गए थे, जिसके कारण वह लंबे समय तक इस मौके से दूर रहे। ईशान किशन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर और ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी के कारण टीम को बैकअप के लिए एक अच्छा विकेटकीपर चाहिए था और सैमसन टीम के सामने बेहतर विकल्प थे। भारतीय टी20 विश्व कप टीम में चयन होने के बाद गौतम गंभीर ने संजू को अपने दम पर मैच जिताने की सलाह दी है क्योंकि वह काफी अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीडा से कहा, ''अब विश्व कप टीम में चयन हो गया है, तो आपके पास वह अवसर है, जहां यदि आपको मौका मिलता है तो आप भारत के लिए गेम जीतना शुरू कर देंगे। आपके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। तुम नए नहीं हो कि अब और इंतजार करोगे।''
CSK कोच माइकल हसी भी एमएस धोनी को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन माही के रिटायरमेंट प्लान से हैं अनजान
उन्होंने आगे कहा, ''आपने इंटरनेशनल क्रिकेट काफी खेला है और आईपीएल में भी अच्छा किया है और अब विश्व कप खेलने का मौका है। इसलिए उम्मीद है संजू दिखाएगा कि वह इस स्टेज पर क्या करने का दम रखता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, वह भी विश्व कप जैसे मंच पर, जब आप फलते-फूलते हैं तो पूरी दुनिया देखती है और ध्यान देती है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।