Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2024 Final low scoring matches in USA Has jet lagged Connection Chris Gayle Revelation on drop in pitches

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये पिच हुई 'जेट लेग' का शिकार, क्रिस गेल का फाइनल से पहले हैरतअंगेज खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका में खेले गए मैचों की पिच की काफी आलोचना हुई। यहां बल्लेबाजों को जूझना पड़ा। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 'ड्राप इन’ पिचों को लेकर हैरतअंगेज खुलासा किया है।

Md.Akram एजेंसी, ब्रिजटाउन (बारबाडोस)Sat, 29 June 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एम्बेसडर क्रिस गेल ने टूर्नामेंट के अमेरिका चरण में कम स्कोर वाले मैचों के लिए पिचों को जिम्मेदार ठहराया जो 'ड्राप इन' के बाद पूरी तरह तैयार नहीं हो सकीं। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के मुताबिक न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था। इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार कर दिसंबर 2023 में फ्लोरिडा लाया गया था। गेल ने कहा कि लंबी उड़ान के बाद पिच 'जेट लेग' से उबर नहीं पाई थीं।

'जेट लेग' का आमतौर पर मतलब लंबी उड़ान या यात्रा से होने वाली थकान होता है, गेल का मानना था कि न्यूयॉर्क की पिचों को 'ड्रॉप इन' के बाद तैयार होने का पूरा समय नहीं मिला। फ्लोरिडा से ट्रकों की मदद से इन पिचों को न्यूयॉर्क लाया गया था। ये पिचें टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेटों में से एक साबित हुई थी। 

गेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि यह कम स्कोर वाला वर्ल्ड कप रहा है और कभी-कभी विकेट भी धीमा हो जाता है। यह बल्लेबाजों का प्रारूप है... लेकिन इस टूर्नामेंट में समय-समय पर गेंदबाजों को बढ़त मिलती रही है। इस टी20 वर्ल्ड कप पर गेंदबाजों का काफी नियंत्रण रहा है।'' उन्होंने कहा, ''हम बेहतर पिचें देखना पसंद करेंगे। अमेरिका की पिचें 'जेट लेग' की तरह थीं। पिचों को ऑस्ट्रेलिया से लाने के बाद परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय नहीं मिला। इसलिए हमने कुछ कम स्कोर वाले मैच देखे।'' 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने हालांकि अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए आईसीसी की सराहना की। उन्होंने कहा, ''आईसीसी ने शानदार काम किया। ट्रॉफी का अमेरिका दौरा और फिर वहां मैचों के आयोजन से खेल को बढ़ावा देना शानदार है। उन्होंने क्रिकेट को उस जगह पहुंचाया जहां फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल काफी लोकप्रिय है। उन्होंने विपणन के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा काम किया है।''

उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के बारे में कहा कि बारबाडोस का मैदान बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है। गेल ने कहा, ''इस टूर्नामेंट में बारबाडोस बल्लेबाजों के लिए सबसे बेहतर जगह साबित हुआ है। उम्मीद है कि फाइनल में यहां बल्लेबाज रन बनाएंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें