साउथ अफ्रीका में खेला गया 40वां वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब; जानिए किस नंबर पर है भारत
मेंस और वुमेंस T20I और ODI क्रिकेट को मिलाकर कुल 40वां वर्ल्ड कप खेला गया। क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं, जबकि भारत की टीम सिर्फ 3 ही बार चैंपियन बनी है।
रविवार 26 फरवरी 2023 को मेंस और वुमेंस क्रिकेट को मिलाकर कुल 40वां वर्ल्ड कप (T20 और वनडे) खेला गया। मेंस और वुमेंस क्रिकेट में टी20 और वनडे क्रिकेट को जोड़ा जाए तो 20-20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मल्टी नेशन मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा बार खिताबी जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली है, जो एकमात्र देश है, जिसने डेढ़ दर्जन से ज्यादा खिताब जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक कुल 19 बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है, जबकि क्रिकेट की जनक कही जाने वाली इंग्लैंड की टीम ने 8 बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम का नाम दर्ज है, जिसने 5 खिताब जीते हैं। इस लिस्ट में भारत की टीम चौथे पायदान पर है, जिसने तीन खिताब जीते हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वुमेंस क्रिकेट में एक भी खिताब भारत नहीं जीत पाया है।
लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रीलंका और छठे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने 2-2 खिताब अब तक वर्ल्ड कप में जीते हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीम भी कभी टी20 या वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है, जो कि महिला टीम ने उठाई है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 2000 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।
भारत कब-कब बना विश्व चैंपियन?
भारत की पुरुष टीम ने तीनों बार विश्व कप जीता है, जिसमें दो वनडे विश्व कप और एक टी20 विश्व कप है। भारत की टीम ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, जबकि 2007 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था, जबकि उन्हीं की कप्तानी में भारत 2011 के वनडे विश्व कप का विजेता बना था।
सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाले देश
19 - ऑस्ट्रेलिया
8 - इंग्लैंड
5- वेस्टइंडीज
3- भारत
2- श्रीलंका
2- पाकिस्तान
1- न्यूजीलैंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।