T20 वर्ल्ड कप जीतने पर इंग्लैंड को मिले इतने करोड़ रुपये, पाकिस्तान पर भी बरसा धन
T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने पर इंग्लैंड की टीम को मोटी राशि मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम पर भी धन वर्षा हुई है। इंग्लैंड को जहां 13 करोड़ रुपये मिले, वहीं पाकिस्तान को साढ़े 6 करोड़ रुपये मिले
T20 World Cup 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड और उपविजेता टीम पाकिस्तान पर धन की वर्षा देखने को मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की तरफ से मेगा इवेंट की विजेता, उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को मोटी रकम इनाम के तौर पर मिली है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है, जिन्हें कई करोड़ रुपये मिले हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम को खिताबी मैच में हार मिलने के बावजूद 8 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। वहीं, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हारने पर 4-4 लाख डॉलर यानी करीब सवा 3-3 करोड़ रुपये मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः 'भले ही ये वर्ल्ड कप फाइनल था, लेकिन किसी युवा के करियर को रिस्क पर नहीं डालना था'
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को रविवार को खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में 5 विकेट से हराया था। इंग्लैंड की टीम ने 12 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इंग्लिश टीम ने 2010 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, जबकि पाकिस्तान की टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था, लेकिन दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।