IND vs ZIM : सुपर-12 के आखिरी मैच में विराट कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप में दमदार फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले सुपर-12 के आखिरी मैच में 68 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में है। टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। भारत आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरेगा। इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नजरें एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होंगी। वह टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और आज मैच में उनके पास T20I में सबसे पहले 4000 रन पूरा करने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली ने 113 मैचों में 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने से 68 रन दूर हैं और जिस तरह का उनका फॉर्म है, ऐसा लग रहा है कि वह इस मैच में ही ये मुकाम हासिल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी मेगा इवेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेाबज बने थे। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1065 रन है।
कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है। उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा। कोहली 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक बना चुके हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन हैं।
ICC T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम भारत, PAK vs BAN मुकाबला हुआ अहम
ये मैच सेमीफाइनल के नजरिए से भारत के लिए अहम होने वाला था, लेकिन क्योंकि अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिससे भारतीय टीम 6 अंक के साथ ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।