Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 So Bhagwa has helped Pakistan reach the semis Venkatesh Prasad tweet goes viral

T20 World Cup 2022: भगवा रंग ने पाकिस्तान पहुंचाया सेमीफाइनल में, वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट वायरल

दक्षिण अफ्रीका की हार और फिर बांग्लादेश के खिलाफ जीत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। वेंकटेश प्रसाद ने इसके बाद जो ट्वीट किया, वह खूब वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 04:13 PM
share Share
Follow Us on

बात वर्ल्ड कप की हो और भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो तो वेंकटेश प्रसाद का नाम जहन में ही आ ही जाता है। 1996 वर्ल्ड कप में वेंकटेश प्रसाद ने जिस तरह से आमिर सोहैल को आउट किया था वह कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन भूल नहीं सकता है, लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है, वह भी सालों तक कोई भारतीय क्रिकेट फैन नहीं भूल पाएगा। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया, जिसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।

इस पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की।' इस ट्वीट के साथ वेंकटेश प्रसाद ने सभी पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को चिढ़ाया है। दरअसल नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा है और इसको लेकर ही वेंकटेश प्रसाद ने यह ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2022 को मिल गई टॉप-4 टीमें, भारत के बाद पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में
ये भी पढ़ें:'फनी गेम है क्रिकेट', सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बाबर आजम की जान में आई जान!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, तो वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। भारत अपना आखिरी लीग मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रहा है और अगर जीत जाता है तो ग्रुप-2 में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगा और ऐसे में 10 नवंबर को उसका मुकाबला एडिलेड में इंग्लैंड से होगा। लेकिन अगर भारत हार जाता है, तो उसे 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें