T20 World Cup 2022 Points Table AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बदला ग्रुप-1 का समीकरण, इंग्लैंड पर गहराया संकट
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-1 से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटाएंगी, इसका समीकरण और भी कॉम्प्लेक्स हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराकर इंग्लैंड की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।
ICC T20 World Cup Points Table: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 में आज ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड अभी भी ग्रुप-1 में टॉप पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया का यह चौथा मैच था और अब उसको महज एक और लीग मैच खेलना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड का सिरदर्द काफी बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट्स मिल गया था। ऑस्ट्रेलिया की इस मेगा इवेंट में यह दूसरी जीत थी और उसके खाते में अब पांच प्वॉइंट्स हो चुके हैं।
ग्रुप-1 में श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। श्रीलंका तीन में से दो मैच गंवाकर 2 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे है, वहीं अफगानिस्तान तीन मैच में एक मैच हारा, जबकि उसके दो मैच बारिश में धुले। अफगानिस्तान के खाते में भी इस तरह से दो ही प्वॉइंट्स हैं।
इंग्लैंड की बात करें तो तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक रद्द मैच के साथ उनके खाते में तीन ही प्वॉइंट्स हैं। अब उसे बचे हुए दोनों ही मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड को एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कल ही खेलना है, जबकि दूसरा मैच उसका श्रीलंका के खिलाफ होगा। ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और अगर मेजबान टीम यह मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग उसके हाथ में आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।