Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 Know why coach Rahul Dravid reached the field between IND vs PAK match

T20 World Cup 2022: IND vs PAK मैच के बीच जानिए क्यों कोच राहुल द्रविड़ पहुंचे मैदान पर

भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप-2 का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर पहुंचे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 02:48 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की गेंदबाजी के दौरान जैसे ही ड्रिंक्स ब्रेक हुआ खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर पहुंच गए। द्रविड़ ने लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले 10 ओवर में महज 60 रन खर्चे थे और साथ ही दो अहम विकेट निकाल लिए थे। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट किया, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को चार रनों पर ही पवेलियन भेज दिया था।

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी देखकर राहुल काफी खुश नजर आए और इसी वजह से जैसे ही उन्हें मौका मिला, वह मैदान पर गए और लगभग सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया। मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदों का दोनों के पास कोई जवाब नहीं था।

ये भी पढ़ें:IND vs PAK : फिटनेस के सवाल पर हार्दिक पांड्या हुए परेशान, WC में गेंदबाजी करने को लेकर दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें:IND vs PAK T20 World Cup 2022: OUT या NOTOUT? विराट कोहली की खेलभावना ने जीत लिया दिल- Photo

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें