Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganeshan slams troll for nasty comment

खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो; खूबसूरती पर सवाल किया तो बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने ट्रोलर का किया मुंह बंद

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने एक यूजर को उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भला बुरा कहने पर मुंह तोड़ जवाब दिया है। संजना का कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Nov 2022 07:33 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट में एंकर की भूमिका निभा रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे, ऐसे में एंकर संजना गणेशन भी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तय स्थान पर पहुंच चुकी हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एडिलेड ग्राउंड पर नजर आ रही हैं, जहां पर न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। हालांकि इस पोस्ट पर एक यूजर ने कुछ ऐसा कमेंट किया, जिसे पढ़कर सजना से रहा नहीं गया और उन्होंने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। 

संजना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, ''एडिलेड में इस समय मौसम सुंदर है।'' इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''मैम इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन बुमराह को कैसा पटा लिया।''

संजना ने इसके जवाब में लिखा, ''और खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या?'' संजना का जवाब पढ़ने के बाद यूजर ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया। 

गौरतलब है कि संजना गणेशन ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पिछले साल शादी की। यह पहली बार नहीं है जब संजना ने ट्रोलर्स को ऐसा करारा जवाब दिया हो। इससे पहले संजना ने बुमराह के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिस पर उन्होंने मेंशन भी किया था कि पुरानी तस्वीर है। बता दें कि उस समय बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर थे और ऐसे में संजना के साथ बुमराह की फोटो देखकर यूजर ने कहा कि चोटिल है फिर भी घूम रहा है। इस पर संजना ने कहा कि थ्रोबैक फोटो है, दिखता नहीं क्या चोमू आदमी 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें