Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 Ireland vs Scotland Scotland lost to Ireland Latest Points Table update

T20 World Cup 2022 Ireland vs Scotland: आयरलैंड से हारा स्कॉटलैंड, प्वॉइंट्स टेबल में ऐसे मचा घमासान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी से कौन सी दो टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी, इसका फैसला होने में समय है, लेकिन फिलहाल यह रेस काफी मजेदार हो गई है। स्कॉटलैंड को आयरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 19 Oct 2022 01:47 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के मैच खेले जा रहे हैं। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी, जहां आठ टीमें पहले ही जगह बना चुकी हैं। ग्रुप बी में बुधवार को स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। यह मैच होबार्ट में खेला गया और आयरलैंड ने छह विकेट से जीत दर्ज की। आयरलैंड ने 19 ओवर में ही टारगेट हासिल कर अपना नेट रनरेट भी सुधारा। आयरलैंड की इस जीत के बाद ग्रुप-बी के प्वॉइंट्स टेबल में ऐसा लग रहा है घमासान सा मच गया है। वेस्टइंडीज प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खिसक गया है।

वेस्टइंडीज ने हालांकि अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि आयरलैंड और स्कॉटलैंड दोनों का यह दूसरा मैच था। इस ग्रुप की चौथी टीम जिम्बाब्वे है। जिम्बाब्वे सबसे अच्छे नेट रनरेट और दो प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं स्कॉटलैंड हार के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में बेहतर नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराया था। आयरलैंड को अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। माइकल जोन्स ने 55 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 27 गेंद पर 37 रन ठोके। आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर ही 180 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कर्टिस कैम्फर ने 32 गेंदों पर नॉटआउट 72 रन ठोके, वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 27 गेंद पर नॉटआउट 39 रन बनाए। 61 रनों तक आयरलैंड ने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कैम्फर और डॉकरेल ने मिलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2022 खेलने के लिए शोएब मलिक ने छोड़ा था सीपीएल का ऑफर, PAK टीम में भी नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें:PAK vs AFG T20 World Cup: शाहीन अफरीदी की कातिलाना यॉर्कर, अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज पहुंच गया हॉस्पिटल- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें