Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 IRE vs ENG England lost to Ireland Wasim Jaffer trolled Michael Vaughan Video

T20 World Cup 2022 IRE vs ENG: आयरलैंड से हारा इंग्लैंड, वसीम जाफर ने लिए माइकल वॉन के मजे- Video

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब जीतने की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुइस मेथड से पांच रनों का हार का सामना करना पड़ा। वसीम जाफर ने मजेदार ट्वीट किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 Oct 2022 02:20 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरी बार बड़ा उलटफेर किया है। ग्रुप बी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर-12 में पहुंची आयरलैंड ने ग्रुप-1 में इंग्लैंड को पांच रनों से हराकर सबको चौंका दिया। वेस्टइंडीज को सुपर-12 की दौड़ से बाहर करने वाली आयरिश टीम ने ग्रुप-1 में इंग्लैंड को मजा चखाया। ग्रुप-1 के पहले मैच में आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर कर देगी। बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया और आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से पांच रनों से जीत दर्ज कर ली।

इंग्लैंड की इस हार के मजे लेते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है। जाफर ने इस ट्वीट के जरिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्रोल किया। माइकल वॉन और वसीम जाफर में सोशल मीडिया पर कई बार बहसबाजी देखने को मिल चुकी है। 

ये भी पढ़ें:बारिश ने कर दिया इंग्लैंड का बेड़ा गर्क, आयरलैंड को मिली रोमांचक जीत
ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मैच

वहीं माइकल वॉन ने इस हार के बाद ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड ने आज अच्छा खेल नहीं दिखाया। कोई बहाना नहीं... आयरलैंड ने गेंद से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया।' आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, वहीं आयरलैंड चौथे नंबर पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड पहले और श्रीलंका दूसरे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें