Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe Predicted India Playing XI vs Zimbabwe in last super 12 match

India vs Zimbabwe Playing Xi : जिम्बाब्वे को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी टीम इंडिया, फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी रोहित की टीम

भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मैच रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मैच भारत के लिए अंतिम-4 में जगह बनाने के लिहाज से जीतना जरूरी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 06:31 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर अच्छा रहा है। टीम ने 4 मैचों में तीन में जीत हासिल की है। हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उसे काफी मशक्कत के बाद जीत मिली है, ऐसे में टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पूरी ताकत से उतरना चाहेगी, क्योंकि एक गलती उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मैच रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दो सप्ताह पहले भारत और पाकिस्तान के मैच तथा विराट कोहली की लाजवाब पारी का गवाह बना था लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ मैच भी कम महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इससे भारत का अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा।

इस संदर्भ में देखा जाए तो जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वह रेजिस चकाबवा की अगुवाई वाली जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। जिंबाब्वे ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह आगे अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाया था।

भारतीय टीम ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल को बाहर किया गया था, क्योंकि उनकी टीम में बाएं हाथ के अधिक बल्लेबाज हैं। जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी क्रम में क्रेग एर्विन, सीन एर्विन, रयान बर्ल और सीन विलियम्स जैसे खिलाड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दीपक हुड्डा को एक और मौका दे सकता है। हालांकि अफ्रीका के खिलाफ मैच में हुड्डा सस्ते में आउट हो गए थे।

केएल राहुल ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा से अब बड़ी पारी की उम्मीद बढ़ गई है। सूर्यकुमार और कोहली पर एक बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। हार्दिक भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन अन्य मैचों में बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है। कार्तिक अगर फिट हैं तो वह मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। 

IND vs ZIM: बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर रोहित शर्मा, जिम्बाब्वे के खिलाफ रचेंगे इतिहास

भारत के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान में जन्में सिकंदर रजा पेश कर सकते हैं जो अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। एक अन्य विकल्प हर्षल पटेल को आजमाना भी है। युजवेंद्र चहल को अभी तक इसलिए नहीं आजमाया गया, क्योंकि टीम प्रबंधन पुछल्ले बल्लेबाजों की लंबी कतार नहीं चाहता। लेकिन अगर भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करता है तो चहल को जगह मिल सकती है क्योंकि अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

भारत बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे- वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (c), रेजिस चकबवा (wk), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें