T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मैच
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी, इसका मतलब उनको लगता है कि फाइनल मैच इन दोनों के बीच ही खेला जाएगा।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अभी सफर आगे बचा है, भारत ने एक मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीता है, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच इस मेगा इवेंट में गंवाया है, लेकिन दोनों टीमें अभी एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अख्तर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान को यहां गिरना नहीं है और ये भी कहा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम भारत को एक बार और फेंटा जरूर लगाएगी।
अख्तर की बात अगर मानी जाए तो उनके हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक ही ग्रुप में हैं। ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में छह-छह टीमें हैं।
इन छह में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान अगर दोनों ही ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो उनका मुकाबला ग्रुप-1 की दो टॉप टीमों से होगा, इसका मतलब सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हो सकता है। अख्तर ने कहा, 'अभी इंडिया एक मैच जीता है वर्ल्ड कप में और पाकिस्तान एक मैच हारा है वर्ल्ड कप में। अभी हमने दोबारा मिलना है इंडिया से। इंडिया को हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है। वो हमने आगे चलकर लगाना है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।