Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 6 matches left in Super 12 No team is yet to confirm the Semifinal spot in T20 World Cup 2022

वर्ल्ड कप हो तो ऐसा, क्रिकेट के जानकर भी नहीं बता पा रहे सेमीफाइनलिस्ट, सुपर-12 के आखिरी 6 मैचों से होगा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब सिर्फ 6 मुकाबले इस राउंड में बाकी है, लेकिन अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 में जगह पक्की नहीं कर सकी है, ऐसे में आगे के मुकाबले रोमांचक होंगे

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Nov 2022 08:41 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सुपर-12 के दोनों ग्रुप की सभी 12 टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन सेमीफाइनलिस्ट का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। दक्षिण अफ्रीका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम को पाकिस्तान के हाथों 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है और अगर वह अपना अगला मैच जीतने में कामयाब होती है, तो जारी वर्ल्ड कप में सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में अब कुल 6 मुकाबले बचे हैं। पहला मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा। आयरलैंड की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज और फिर सुपर-12 में इंग्लैंड को धूल चटाई। अगर न्यूजीलैंड ये मुकाबला जीतती है तो वो सीधे- सुपर-4 में पहुंच जाएगी। लेकिन हारने पर टीम को सेमीफाइनल के स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा। 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आज सुपर-12 ग्रुप 1 का दूसरा मुकाबला होने वाला है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले ही मैच में टीम को न्यूजीलैंड ने धो दिया था, लेकिन उसके बाद से टीम की पटरी पर लौट आई थी। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था, लेकिन बाकी के अपने दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका और आयरलैंड को हराया है। 

ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद बरकरार रहे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले में खराब है, ऐसे में उसे बेहतर स्थिति में लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तना पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी। 

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराने के साथ फैलाने होंगे इन 2 कमजोर टीमों आगे हाथ

शनिवार 5 नवंबर को इंग्लैंड बनाम श्रीलंका का मुकाबला है। श्रीलंका के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। अगर टॉप की तीनों टीमें अपने-अपने मुकाबले हार जाती हैं और श्रीलंका अपना मुकाबला जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं इंग्लैंड के लिए जीत ही सेमीफाइनल में पहुंचने का टिकट है। 

सुपर संडे यानी 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के आखिरी तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होगा। अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। दूसरा मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचना है तो पहले ये मुकाबला जीतना होगा और फिर उम्मीद करनी होगी कि भारत या अफ्रीका में से कोई एक अपना आखिरी मुकाबला हार जाए। सुपर-12 का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला है। इस आखिरी मैच में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद टिकी होगी। भारत इस मैच में जीत हासिल करता है, तो वो सुपर-12 में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें