Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2022 2nd Semifinal IND vs ENG Mark Wood likely to be ruled out from Semi Final match against India

IND vs ENG : सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड चोटों से परेशान, टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मार्क वुड हुए अनफिट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ट्रेनिंग से बाहर रहे। वुड पूरी तरह फिट नहीं है। अगर वह सेमीफाइनल से बाहर होते हैं तो ये भारत के लिए अच्छी खबर ह

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Nov 2022 07:38 PM
share Share
Follow Us on

भारत के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें चोट की वजह से बढ़ गई है। डेविड मलान के बाद अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र से बाहर रहे। रिपोर्ट के मुताबिक वुड ने शरीर में जकड़न होने के कारण अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं।

वुड ने एहतियात के तौर पर वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया और नेट्स में गेंदबाजी नहीं की। हाल ही में दाहिनी कोहनी पर दो ऑपरेशनों के बाद पूरे समर सीजन से बाहर रहे थे। वहीं अगर वुड सेमीफाइनल से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में क्रिस जॉर्डन को मौका दिया जा सकता है। वुड इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज में से एक रहे हैं। जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मार्क वुड ने सबसे तेज ( 154.74kph ) गेंद डाली है। 

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी भारत के 'सूरवीर' से डरे, बोले- गेंदबाज शॉट देख सिर खुजलाने के लिए मजबूर हो

वुड के साथ-साथ इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोट के चलते अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। इसकी पुष्टि टीम के हरफनमौला मोइन अली ने सोमवार को की। मलान को यह चोट श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में लगी थी, सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे। 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम मुश्किल में थी, तब भी मलान बल्लेबाजी करने नहीं आए थे, इससे समझा जा सकता है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें