Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2021 Latest Points Table after SA vs WI and PAK vs NZ Matches Pakistan on Top Babar Azam Kane Williamson - Latest Cricket News

T20 World Cup 2021 Points Table: न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान ने धोया, प्वॉइंट्स टेबल में फिर पहुंचा टॉप पर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अभी तक कुल सात मैच खेले जा चुके हैं। 26 अक्टूबर को ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 Oct 2021 08:20 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अभी तक कुल सात मैच खेले जा चुके हैं। 26 अक्टूबर को ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपने प्वॉइंट्स का खाता खोला, जबकि पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत के साथ खुद को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। 

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 प्वॉइंट्स टेबल

सुपर 12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
इंग्लैंड 1 1 0 0 0 2 +3.970
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.583
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 0 2 +0.253
दक्षिण अफ्रीका 2 1 1 0 0 0 +0.179
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 -0.583
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 -2.550

ग्रुप-2 की बात करें तो पाकिस्तान अपने पहले दोनों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि अफगानिस्तान एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-2 से भी सेमीफाइनल के लिए टॉप-2 टीम क्वॉलिफाई करेंगी। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में अब पहुंचना लगभग तय सा नजर आ रहा है।

सुपर 12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई NR प्वॉइंट्स NRR
पाकिस्तान 2 2 0 0 0 4 +0.738
अफगानिस्तान 1 1 0 0 0 2 +6.500
नामीबिया 0 0 0 0 0 0 0
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -0.532
इंडिया 1 0 1 0 0 0 -0.973
स्कॉटलैंड 1 0 1 0 0 0 -6.500

NR: No Result, NRR: Net Run Rate

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें