Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 World Cup 2021 Brett Lee took a U-turn after calling India a strong contender Pakistan England Australia - Latest Cricket News

टी20 वर्ल्ड कप 2021: भारत को प्रबल दावेदार बताने के बाद ब्रेट ली ने लिया यू-टर्न, अब इन दो टीमों पर लगाया दांव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खिताब के प्रबल दावेदारों को लेकर किए गए अपने प्रिडिक्शन पर यू-टर्न ले लिया है। पहले ली ने कहा था कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में हराना आसान नहीं होगा...

Namita Shukla भाषा, दुबईWed, 3 Nov 2021 12:04 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खिताब के प्रबल दावेदारों को लेकर किए गए अपने प्रिडिक्शन पर यू-टर्न ले लिया है। पहले ली ने कहा था कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में हराना आसान नहीं होगा और अब वह इंग्लैंड और पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। इसके अलावा उन्हें अभी भी पूरा विश्वास है कि आरोन फिंच की अगुवाई वाली उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करने में कामयाब होगी। ली का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को वापसी करनी है, तो उसके टॉप ऑर्डर के बैटर्स को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसकी टीम को 125 रन पर आउट कर दिया था और फिर केवल 11.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेजोड़ प्रदर्शन किया। वनडे में वर्ल्ड चैंपियन ने बेहतरीन खेल दिखाया।' उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैच के अन्य हिस्सों में लचर प्रदर्शन के कारण उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।' ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में चार प्वॉइंट्स हैं और उसे अब अपने बचे हुए मैच हर हाल में जीतने होंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका चार मैचों में छह प्वॉइंट्स लेकर उससे आगे है और उसका नेट रन रेट भी बेहतर है। ली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए निराश होने वाली स्थिति नहीं है। मैं चीजों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करता हूं। बहुत सारे लोग कह रहे हैं, उसे टीम में नहीं होना चाहिए उसे बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। और ऐसी ही कई बातें।'

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने हिंदी का सहारा लेकर अपनी बात समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'हिंदी में कहा जाता है, आराम से, आराम से। इसका मतलब है सहज होकर, धैर्यपूर्वक आगे बढ़ना। मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छी अभिव्यक्ति है, जिसका उपयोग टीम सहज होकर अपने काम पर ध्यान देने के लिए कर सकती है। सब कुछ ठीक हो जाएगा।' ली को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर, कप्तान फिंच, स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, 'टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस जैसे खिलाड़ियों को रन बनाने होंगे। वे पहले दो मैचों में अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चूक गए और यह खेल का हिस्सा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें