Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़T20 WC Nepal missed a chance to make a big upset South Africa won by just 1 run in a nail biting match

बड़ा उलटफेर करने से चूका नेपाल, सांसे रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीका मात्र 1 रन से जीता

नेपाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सांसे रोक देने वाले मैच में मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। अगर नेपाल यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा बड़ा उलटफेर होता।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 June 2024 10:09 AM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में नेपाल बड़ा उलटफेर करने से मात्र 1 रन से चूक गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट मिला था, मगर ये एसोसिएट टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 ही रन बना पाई। इस टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था, अगर नेपाल साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहता तो उनकी गिनती भी यूएस के साथ होती। बता दें, साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो तबरेज शम्सी रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाकर नेपाल को जीतने से रोका।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए। हेंड्रिक्स के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल चमके जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, वहीं दीपेन्द्र सिंह को तीन सफलताएं मिली।

116 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को कुशल भुर्टेल (13) और आसिफ शेख (42) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इन दोनों को ही शम्सी ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अनिल साह ने 27 रन की पारी खेल नेपाल को टारगेट के नजदीक पहुंचाया।

कुर्बानी के जानवर हाजिर हो…पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसे किया रिएक्ट

आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। ओट्टनील बार्टमैन की तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर दो रन लेकर गुलशन झा ने नेपाल को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया, मगर आखिरी दो गेंदों पर वह दो रन नहीं बना पाए। आखिरी गेंद पर झा रन आउट हुए और नेपाल मात्र 1 रन से यह मैच हारा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें