टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा, स्याजरुल इदुरस ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
मलेशिया के पेसर स्याजरुल इदुरस ने टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चीन के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज ने सात विकेट चटकाए और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने।
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में सात विकेट चटकाए हैं। मलेशिया के तेज गेंदबाज स्याजरुल इदुरस ने यह कारनामा किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 वर्ल्ड कप एशिया बी क्वॉलिफायर में चीन का मुकाबला मलेशिया से था। चीन का यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था। टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में छह विकेट तो कई गेंदबाजों ने लिए हैं, लेकिन सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज स्याजरुल इदुरस बन गए हैं। कुल 11 गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में छह विकेट चटकाए हैं और श्रीलंका के अजंता मेंडिस इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया है।
स्याजरुल इदुरस ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और चीन के साथ बल्लेबाजों को बोल्ड किया। टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाइजीरिया के पीटर एहो के नाम दर्ज था, जिन्होंने पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे। अगर हम फुल मेंबर देशों की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का है। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में सात रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
चीन ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग लेने का फैसला लिया और एक समय 12 रनों तक उसका एक भी विकेट नहीं गिरा था। स्याजरुल इदुरस ने चार ओवर में आठ रन देकर सात विकेट चटकाए। उसका एक ओवर मेडेन भी था। चीन की पूरी टीम महज 23 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं मलेशिया ने दो विकेट गंवाकर 4.5 ओवर में ही 24 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्याजरुल इदुरस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।