Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav Surges to fifth on latest ICC T20I rankings

सूर्यकुमार यादव ने ICC T20I Rankings में लगाई 44 स्थानों की लंबी छलांग, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे

ICC T20I Rankings में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। सूर्यकुमार पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 July 2022 03:15 PM
share Share
Follow Us on

ICC T20I Rankings में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। हाल में टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार को उनके इस प्रदर्शन का जबर्दस्त फायदा मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 117 रन बनाने के बाद वह 732 रेटिंग अंकों के साथ करियर की अपनी बेस्ट रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

31 साल के सूर्यकुमार ने बुधवार को जारी लेटेस्ट टी20 रैंकिग में 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। पिछले साल इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने हाल के समय में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम पिछले 16 महीने में चार टी20 अर्धशतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी तीसरे टी20 में उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रनों की तूफानी पारी खेली।

सूर्यकुमार के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी बॉलिंग लिस्ट में टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर आफ द सीरीज रहे भुवी ने दूसरे टी20 में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, हर्षल पटेल भी 10 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें