Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav reacts on Virat Kohli who elaborates his century as video game innings

तूफानी शतक को विराट कोहली ने बताया 'वीडियो गेम' तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये रिएक्शन

सूर्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी को विराट कोहली ने 'वीडियो गेम' वाली पारी बताया तो सूर्यकुमार यादव ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके साथ खेलने में मजा आता है। 

Vikash Gaur विकाश गौड़, नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 07:38 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। सूर्या ने नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। सूर्या की इसी शतकीय पारी को विराट कोहली ने वीडियो गेम वाली पारी बताया। इस पर सूर्यकुमार यादव का भी रिएक्शन देखने को मिला है। 

सूर्या के शतक पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "न्यूमेरो यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे अच्छा क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।" इस पर सूर्यकुमार यादव से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसको तो मैं एक कॉम्प्लीमेंट की तरह लूंगा और कोशिश करूंगा कि और अच्छा कैसे करूं। 

ये भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव ने कर दिया खुलासा, बताया कैसे मार लेते हैं ऐसे 360 डिग्री शॉट

उन्होंने कहा, "अभी हाल ही में हमने कुछ गेम्स खेले हैं साथ में, बहुत अच्छी पार्टनरशिप की हैं। बहुत मजा आता है मुझे उनके साथ बैटिंह करने में। एक चीज है, भागना बहुत पड़ता है, क्योंकि इतने सुपर फिट हैं वो। जब हम लोग साथ में मैदान पर होते हैं, तो हम लोग गेम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। एक दूसरे को सम्मान देते हैं, पता है सबको अपने गेम के बारे में, कौन कैसा खेलता है, तो वो कुछ ज्यादा बोलते नहीं हैं। मैं भी ज्यादा बोलता नहीं हूं, बस मैं एक ही चीज बोलता हूं उनको कि आप एक साइड से खेलते रहिए, तो फिर मैं एक साइड अपना बैटिंग करता रहूंगा।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें