'बधाई हो, आप T20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए', प्रेजेंटर ने बताया तो देखने लायक था सूर्यकुमार का रिएक्शन
प्रेजेंटर जैनब ने पूछा, 'क्या आपको इसकी जानकारी नहीं थी?' इसके जवाब में सूर्या बोले, 'मुझे नहीं पता था। जब मैंने अपना फोन ऑन किया तो मेरे दोस्तों और परिवार वालों के कई सारे मैसेज आए।'
भारत के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। पिछले हफ्ते सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत सूर्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था। वह सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले विराट कोहली सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 के बीच विभिन्न समय पर 1013 दिन तक शीर्ष पर रहे थे।
दिलचस्प है कि खुद सूर्या को इस बात की जानकारी नहीं कि उन्होंने कितनी बड़ी कामयाबी अपने नाम की है। ICC की ओर से लिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में पता चला। फिर क्या था, सूर्या का जो रिएक्शन आया वो तो देखते ही बनता है। बीते बुधवार को ICC प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया और उन्हें T20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने को लेकर बधाई दी। इस पर सूर्या तुरंत बोले कि 'क्या ऐसा है?'
जैनब ने पूछा, 'क्या आपको इसकी जानकारी नहीं थी?'
इसके जवाब में सूर्या बोले, 'मुझे नहीं पता था। जब मैंने अपना फोन ऑन किया तो मेरे दोस्तों और परिवार वालों के कई सारे मैसेज आए।'
टॉप रैंक बनाए रखना बड़ी चुनौती: सूर्या
इंटरव्यू के दौरान सूर्या ने इस बात की इच्छा जताई कि वह आगे भी अपनी टॉप-रैंक बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सच में बहुत खुश हूं और इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। नंबर वन पर पहुंचना मुश्किल सफर था लेकिन मुझे लगता है कि यहां पर बने रहने और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। वाकई यह एक बड़ी चुनौती है और मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं।'
T20 में एक शतक और 11 अर्धशतक सूर्या के नाम
बता दें कि सूर्यकुमार के 863 अंक हैं जो किसी भारतीय के दूसरे सर्वश्रेष्ठ अंक हैं। कोहली ने सितंबर 2014 में 897 अंक हासिल किए थे। सूर्या ने भारत के लिए 37 टी20 मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ रविवार को जीत दर्ज करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।