Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav mother heart winning reaction after his century video is going viral watch here ind vs nz

शतक देख टीवी पर ही बेटे को निहारने लगीं सूर्यकुमार यादव की मां- Video नहीं देखा तो क्या देखा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार शतक लगाया। इस पारी को देखकर उनके मां-बाप का क्या रिऐक्शन था, यह उनकी बहन ने शेयर किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 05:46 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि आखिरी और निर्णायक मैच 22 नवंबर को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाना है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद गेंदों पर 111 रनों की नॉटआउट पारी खेली। सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी को उनके मां-बाप ने टीवी पर देखा। सूर्या की सेंचुरी होते ही जैसे टीवी स्क्रीन पर उनका चेहरा आया तो मां हाथ से उन्हें निहारने लगीं। सूर्या की बहन ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। यह वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा।

टीवी पर मैच दिख रहा है, जबकि बैकग्राउंड में तालियों की आवाज सुनाई दे रही है। सूर्या के मां-बाप के लिए यह पारी कितनी खास थी, आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या आखिरी T20 इंटरनेशनल में भारत के प्लेइंग XI में होगा बदलाव? जानें वसीम जाफर की राय

मैच के बाद सूर्या से जब उनकी इस शानदार फॉर्म का राज पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी देविशा किसी सीरीज या दौरे पर उनके साथ होती हैं। ऑफ डे होने पर वह उनके साथ घूमने जाते हैं और रोज कम से कम आधा घंटा अपने परिवार से बात करते हैं। सूर्या ने कहा था कि मां-बाप उन्हें जमीन से जुड़ा रखते हैं और क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें