Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav might replace babar azam as top t20 batter ICC T20 Batting Ranking

ICC T20 Rankings: टी20 में बाबर आजम का ताज खतरे में, सूर्यकुमार यादव छलांग के साथ पहुंचे दूसरे नंबर पर

भारत के सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इसका फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में भी मिला है। वह नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम के काफी करीब पहुंज गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 02:46 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताजा जारी आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है। सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अगस्त को खेले गए मैच में 76 रन ठोके और इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला है। सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच का फासला अब महज दो रेटिंग प्वॉइंट्स का रह गया है। बाबर आजम टी20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार ने ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को पीछे छोड़ दिया है। 

मैच विनिंग पारी के बाद सूर्या ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

बाबर आजम के 818 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि सूर्यकुमार के खाते में 816 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। टॉप-10 टी20 बल्लेबाजों में और कोई भारतीय मौजूद नहीं है। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान बने हुए हैं।

SKY फिर चमके, वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

ईशान किशन 14वें नंबर पर बने हुए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी 16वें पायदान पर कायम हैं। टॉप-20 बल्लेबाजों में लोकेश राहुल भी शामिल हैं, जो 20वें पायदान पर ही बने हुए हैं। श्रेयस अय्यर को एक पायदान का नुकसान हुए है और वह 24वें से 25वें नंबर पर खिसक गए हैं। विराट कोहली भी एक पायदान नुकसान के साथ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव सीरीज के आखिरी दो मैचों के बाद बाबर आजम से आगे भी निकल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें