Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav is on the verge of creating history equaling this world record of Virat Kohli Most POTM awards in T20Is India vs Afghanistan Highlights

इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्यकुमार यादव, की विराट कोहली के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 रनों की शानदार पारी खेल एक और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। उन्होंने कुल 15 POTM अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली की बराबरी कर ली है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच में भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने मुश्किल समय में 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। उनकी यह पारी भारत के लिए मैच विनिंग साबित हुई क्योंकि टीम उनकी इसी पारी के दम पर 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। SKY को उनकी इस लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड के साथ उन्होंने विराट कोहली के 'महारिकॉर्ड' की बराबरी कर ली है। सूर्या इस फॉर्मेट में विराट कोहली से बड़े मैच विनर बनने से अब मात्र एक कदम ही दूर हैं।

जी हां, सूर्यकुमार यादव का यह उनके T20I करियर का कुल 15वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। यह 15 अवॉर्ड उन्होंने मात्र 64 मैचों में हासिल किए। वहीं विराट कोहली के भी नाम इतने ही अवॉर्ड 120 मैचों में हैं। ये दोनों खिलाड़ी T20I क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीने वाले खिलाड़ी हैं। अब सूर्या की नजरें इस फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर बनने पर होगी।

अगर सूर्या आगामी मैचों में एक बार फिर मैच विनिंग परफॉर्मेंस देते हैं तो वह 16वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत इतिहास रच सकते हैं।

T20I मैचों में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी-

15 सूर्यकुमार यादव (64 मैट)
15 विराट कोहली (120)
14 वीरनदीप सिंह (78)
14 सिकंदर रजा (86)
14 मोहम्मद नबी (126)

कैसा रहा IND vs AFG मुकाबला?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्काई की पारी के दम पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 32 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के इस स्कोर के आगे पूरी अफगानी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह चमके, जिन्होंने 4 ओवर के कोट में मात्र 7 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें