Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav is better than AB de Villiers claims EX-IPL champion player Harbhajan Singh after MI vs RCB Match

हम सभी एबी डीविलियर्स को देख चुके हैं, सूर्यकुमार यादव उससे बेहतर, EX-IPL चैंपियन खिलाड़ी का दावा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हरभजन सिंह का मानना है कि सूर्यकुमार यादव सही मायने में एबी डिविलियर्स से बेहतर हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और आईपीएल चैंपियन रह चुके हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की है। सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स दोनों ही अद्भुत शॉट खेलने में माहिर हैं और वह मैदान पर किसी भी दिशा में बल्ला घुमाकर चौका-छक्का जमाने के उस्ताद कहलाते हैं। इतना ही नहीं सूर्याकुमार यादव को तो नया मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाने लगा है। मिस्टर 360 डिग्री निकनेम फैन्स ने एबी डिविलियर्स को दिया था, क्योंकि वह 360 डिग्री घूमकर भी शॉट लगा सकते थे। हालांकि हरभजन सिंह को लगता है कि सूर्यकुमार यादव बेहतर हैं और एबीडी के बेहतर वर्जन बनकर मैदान पर आते हैं। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने महज 17 गेंदों पर पचासा ठोका, जो मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल इतिहास का अभी तक का दूसरा सबसे तेज पचासा था।

उनसे आगे ईशान किशन हैं, जो 16 गेंद पर पचासा ठोक चुके हैं, जबकि कीरोन पोलार्ड उनकी बराबरी पर हैं, जो एक बार 17 गेंदों पर पचासा ठोक चुके हैं। सूुर्याकुमार यादव की ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने 197 रनों की लक्ष्य 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने कहा, 'मैंने इस तरह से किसी को डॉमिनेट करते हुए नहीं देखा, जिस तरह से सूर्यकुमार यादव डॉमिनेट करते हैं। अविश्वसनीय... आप ऐसे खिलाड़ी को कहां गेंद डालोगे? मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब क्रिकेट नहीं खेलता, आप इसको गेंद फेंकोगे कहां?'

एबीडी से तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव अलग ही लीग का खिलाड़ी है, अगर सूर्यकुमार यादव चमक जाता है, तो और कोई बच ही नहीं पाता है। हम सब एबी डिविलियर्स को देख चुके हैं कि वह किस तरह का अद्भुत खिलाड़ी था, लेकिन जब मैं सूर्यकुमार यादव को देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह एबीडी का बेहतर रूप है। अगर मैं किसी टीम का हिस्सा होता और सूर्यकुमार यादव ऑक्शन में आते तो मैं सबसे पहले उनको खरीद लेता, लेकिन ऐसा कभी होगा नहीं।'

ये भी पढ़ें:आकाश चोपड़ा की चेतावनी, अगर आज रन नहीं बनाए तो इस खिलाड़ी का IPL 2024 में आज हो सकता है आखिरी मैच
ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने रोहित शर्मा से की मसखरी, तो हार्दिक पांड्या को लगाया गले; MI vs RCB मैच के इन वीडियो ने जीता दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें