Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav becomes fastest Indian to score 100 international six surpasses Hardik Pandya

IND vs NZ: सूर्यकुमार ने 100वां छक्का जड़ते ही धवस्त किया बड़ा रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

Suryakumar Yadav in India vs New Zealand 3rd ODI: 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया।

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 05:38 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। उन्होंने कम वक्त में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर अपना दबदबा बना लिया है। दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और उन्होंने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस मैच का आयोजन इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।

ये कमाल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

सूर्या का तीसरे वनडे में बल्ला नहीं चला। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद 9 गेंदों में 14 रन बनाए। उन्होंने अपनी छोटी से पारी में दो छक्के ठोके। उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी कंप्लीट कर लिए और इतिहास रच दिया। सूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के मारने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 

'मिस्टर 360' से यह पहले रिकॉर्ड धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज था। हार्दिक ने 101 पारियों में 100 इंटरनेशनल सिक्स जमाए थे। वहीं, सूर्या ने महज 61 अंतरराष्ट्रीय पारियों में यह कमाल कर दिया है। वह 100 से कम पारियों में सिक्स का सैकड़ा कंप्लीट करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 

बता दें कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे तेज 100 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऐसा 132 पारियों में किया। पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज सूरेश रैना और कप्तान रोहित शर्मा ने 66 पारियों में 100 छक्के लगाए।

भारत ने बनाया विशाल स्कोर

भारत ने इंदौर वनडे में विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 385 रन जोड़े। बतौर ओपनर रोहित (101) और शुभमन गिल (112) ने शतकीय पारी खेली। हार्दिक (54) ने अर्धशतक बनाया। विराट कोहली ने 27 रन का योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें