Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav angry at Arshdeep Singh in team bus after 3rd T20I vs South Africa video goes viral

टीम बस में अर्शदीप सिंह पर गुस्सा हो गए कप्तान सूर्यकुमार यादव? सामने आया वीडियो

टीम बस में कप्तान सूर्यकुमार यादव शायद अर्शदीप सिंह पर गुस्सा हो गए? एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सूर्या के हाव-भाव गुस्सा वाले नजर आ रहे हैं, लेकिन ये एक शरारत भी हो सकती है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 08:53 AM
share Share
Follow Us on

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के किंग सूर्यकुमार यादव ने भारत को एक और मुकाबला जिताया, जो करो या मरो की स्थिति वाला था। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तीसरे टी20आई मैच में टीम को जीत दिलाई और सीरीज में 1-1 की बराबरी कराई। इस सीरीज में सूर्या टीम के कप्तान थे, लेकिन जब टीम स्टेडियम से होटल लौट रही थी तो टीम बस में एक अजीब वाकया देखने को मिला, क्योंकि सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। 

गुरुवार 14 दिसंबर को सूर्यकुमार यादव ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और अंतिम गेम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप में अपना चौथा शतक बनाया। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली। हालांकि, मैच के बाद की तस्वीरें सूर्या की इमेज को खराब कर रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा पहुंचे साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार उतरेंगे मैदान पर

दरअसल, मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह के साथ टीम बस में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह पर उंगली उठाते और गंभीर बातचीत में शामिल होते देखाई दे रहे हैं। हो सकता है कि ये किसी बात को लेकर गुस्सा हो, लेकिन ये भी संभव है कि ये कोई शरारत हो। फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई एक रहस्य है।

तस्वीरें भले ही बयां करती हैं कि सूर्यकुमार यादव अर्शदीप पर गुस्सा हो रहे हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच किस तरह का माहौल रहता है। मैच के बाद अक्सर खिलाड़ी मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। कई बार वीडियो शूट करते हुए भी इस तरह की शरारत खिलाड़ियों द्वारा की जाती है। टीम के कप्तान का हमेशा मानना रहता है कि अगर किसी ने कोई गलती मैदान पर की है तो उसके लिए उसे बाहर डांटा नहीं जा सकता। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें