Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav and Avesh Khan wore Arshdeep Singh Jersey in IND vs WI 2nd T20 Match

IND vs WI 2nd T20 मैच में तीन खिलाड़ी बन गए 'अर्शदीप सिंह', जमकर उड़ी खिल्ली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी मैदान पर अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर खेलने उतरे। दरअसल टीम इंडिया का लगेज देरी से आया था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Aug 2022 01:39 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट को बारिश या खराब मौसम की वजह से तो कई बार देरी से शुरू किया गया है, लेकिन टीम का लगेज समय से ना पहुंचने पर मैच का समय बढ़ाना बहुत ही चौंकाने वाला लगता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऐसा ही कुछ हुआ। टीम इंडिया का लगेज समय से नहीं पहुंचा था, जिसके चलते मैच को करीब 2-2.5 घंटे की देरी से शुरू किया गया। खिलाड़ियों की जर्सी की ऐसी दिक्कत आ गई थी कि मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह के नाम की जर्सी पहन रखी थी। अर्शदीप ने खुद अपने नाम की जर्सी पहनी थी, जबकि आवेश खान और सूर्यकुमार यादव भी उनके नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे।

चहल का इंस्टा अकाउंट हैक, धनश्री से लेकर धोनी तक की प्राइवेट चैट LEAK

इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच के कई स्क्रीनशॉट फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए और इसको लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

'सूर्या को बर्बाद ना करो', जानिए क्यों रोहित शर्मा पर भड़के श्रीकांत

सूर्यकुमार जब आउट होकर लौट रहे थे, तो उनकी जर्सी पर अर्शदीप लिखा था और फैन्स की नजर से वह बच नहीं पाए। अर्शदीप ने वैसे इस मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत के दरवाजे तक लेकर भी चले गए थे, लेकिन अर्शदीप की जर्सी पहने आवेश खान आखिरी ओवर में 10 रन बचा नहीं पाए और भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और आज दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें