Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav achieves a big milestone after hitting 15th T20I Fifty Joins Virat Kohli and Babar Azam Special club

सूर्यकुमार ने 15वां अर्धशतक जड़कर छुआ बड़ा कीर्तिमान, कोहली-बाबर के धाकड़ क्लब में हुई एंट्री

Suryakumar Yadav T20I Record: सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम के धाकड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 10:52 PM
share Share
Follow Us on

'मिस्टर 360' सूर्यकमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुश्किल हालात में 45 गेंदों का सामना करने के बाद 61 रन जुटाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। सूर्या ने निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर (165/9) तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक है। सूर्या ने इस पारी के दम पर रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करवा लिया है। वह विराट कोहली और बाबर आजम के धाकड़ क्लब में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि सूर्या शुरुआती 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 बार यह कमाल किया। वहीं, कोहली और बाबर ने भी शुरुआती 50 टी20 पारियों में 18 मर्तबा पचास प्लस स्कोर बनाया। इसके अलावा, सूर्या 50 पारियों के बाद सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन जोड़ने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्या अब तक 1841 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में कोहली (1943) टॉप पर हैं जबकि बाबर (1942) दूसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (1888) तीसरे पायदान पर हैं।

सूर्यकुमार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत के लिए सबसे अधिक पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। सूर्या, कोहली और रोहित शर्मा ने अब तक यह कारनामा तीन-तीन बार अंजाम दिया है। भारत-वेस्टइंडीज पांचवें टी20 की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल (5) और शुभमन गिल (9) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। वन डाउन उतरे सूर्या ने तिलक वर्मा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय प्लेयर 15 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। हार्दिक ने 14 और संजू सैमसन ने 13 रन बनाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें