Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़surya kumar Yadav also has chance to become the No 1 T20I batter in the world aims to surpass Babar Azam

Asia Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव के पास बाबर आजम को पछाड़ने का बड़ा मौका, T20I में बन सकते हैं नंबर वन बल्लेबाज

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका है। वह एशिया कप में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हैं, तो शीर्ष पर मौजूद बाबर को पीछे छोड़ देंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 03:42 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्युकमार यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। हालांकि सूर्यकुमार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन एक बार टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद सूर्यकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आगामी एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव से टीम को ऐसे ही कई दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

भारत के लिए सूर्यकुमार कितना अहम खिलाड़ी बन गए हैं, ये अंदाजा उनके प्रदर्शन को देख कर लगाया जा सकता है। सिर्फ 23 टी20 मैच खेलने वाले सूर्यकुमार आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी20 खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की तुलना में सबसे बेहतर है। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 175.45 है। 

वह अब यूएई में होने वाले एशिया कप के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। यादव के पास पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बनने का भी मौका है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह 818 रेटिंग के साथ आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं, जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव के 805 रेटिंग हैं और उनके पास आगामी एशिया कप में बाबर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल करने का मौका होगा। 

'सोच रहा हूं आपकी तरह एक हाथ से SIX लगाऊं', शाहीन शाह अफरीदी और ऋषभ पंत की बातचीत हुई LEAK

पिछले महीने ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह केएल राहुल, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और रोहित शर्मा के बाद टी20 में शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान हासिल की थी। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 23 टी20 मैच में 175 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें