Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina requested BCCI to retire Virat Kohli Rohit Sharma jerseys No 18 and 45 Like Sachin Tendulkar MS Dhoni

सचिन-धोनी की तरह क्रिकेट की दुनिया में अमर हो जाएंगे कोहली-रोहित, अगर बीसीसीआई ने मानी सुरेश रैना की ये बात

सुरेश रैना ने बीसीसीआई से विराट कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 और 18 को रिटायर करने की रिक्वेस्ट की है। बीसीसीआई ने अभी तक धोनी की जर्सी नंबर-7 और सचिन की जर्सी नंबर-10 को रिटायर किया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

पूरे देश इस समय टी20 वर्ल्ड कप जीत के जश्न में डूबा है। भारत ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हराकर 17 साल बाद इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारत को यह ट्रॉफी जीताने में कई खिलाड़ियों का अहम रोल रहा है, मगर इनमें दो खिलाड़ी ऐसे थे जिनके लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली थे। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी जी-जान लगा दी थी। ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनकी जर्सी को रिटायर करने की रिक्वेस्ट की है।

बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ दो जर्सी -सचिन की नंबर-10 और धोनी की नंबर-7- को रिटायर किया है। जर्सी रिटायर करने का मतलब है कि कोई भी टीम इंडिया का युवा खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी को पहनकर मैदान पर नहीं उतर सकता।

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा से कहा, "मैं बीसीसीआई से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह जर्सी नंबर 18 और नंबर 45 को रिटायर कर दे। उन्हें एक खास अवसर पर इन जर्सी नंबरों को अपने कार्यालय में रखना चाहिए। नंबर 7 पहले ही रिटायर हो चुका है, उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए। हर व्यक्ति जो इस नंबर को देखता है, उसे प्रेरणा मिलनी चाहिए। नंबर 18 और 45 ने भारत को कई मौकों पर मैच जिताए हैं, इसलिए जो भी खिलाड़ी टीम में आता है, उसे इन नंबरों को देखकर प्रेरणा मिलनी चाहिए।"

बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यह दोनों दिग्गज अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें