Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh Raina reaction on MS Dhoni Catch chinna thala says Yeh baat yaad rakhiye sir Tiger Abhi Zinda Hai

एमएस धोनी ने पकड़ा तूफानी कैच तो सुरेश रैना बोले- ये बात याद रखिए सर कि टाइगर अभी...

IPL 2024: एमएस धोनी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तूफानी कैच पकड़ा तो सुरेश रैना ने रिऐक्शन दिया है कि ये बात याद रखिए सर कि टाइगर अभी जिंदा है। धोनी सभी के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 06:01 AM
share Share

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के उस कैच पर रिऐक्शन दिया है, उन्होंने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा। 42 साल की उम्र में भी धोनी ने एक ऐसी डाइव लगाई, जिसे देखकर हर कोई कह सकता है कि धोनी इस उम्र में भी काफी फिट हैं। पिछले साल भले ही वे घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन इस सीजन में वे पूरी तरह फिट नजर आए हैं। हालांकि, अभी बल्लेबाजी में उनके दर्शन नहीं हुए, लेकिन मैदान पर जिस तरह की फुर्ती वे दिखा रहे हैं, उसी से फैंस और अपने पूर्व साथी क्रिकेटरों का दिल जीत रहे हैं, जिनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं। 

सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के उस कैच की रील को शेयर किया है, जिसमें धोनी गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज विजय शंकर का कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी को लेकर सुरेश रैना ने लिखा, "ये बात याद रखिए सर कि टाइगर अभी जिंदा है। माही भाई हमेशा मजबूत बने रहना और आसपास के सभी लोगों को प्रेरित करना।" धोनी के साथ सुरेश रैना लंबे समय तक खेले। दोनों ने साथ में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। धोनी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली थी तो सुरेश रैना भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इस समय कमेंट्री कर रहे हैं, जबकि उनसे भी ज्यादा उम्र के होकर एमएस धोनी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। उनमें एमएस धोनी एक नाम हैं। उनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी उस लिस्ट में हैं, जिन्होंने आईपीएल का हर सीजन खेला है। हालांकि, माना जा रहा है कि एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है, क्योंकि पिछले साल आईपीएल फाइनल के बाद उन्होंने कहा था कि वे एक सीजन अपने फैंस के लिए खेल सकते हैं। क्या ये वही सीजन है, ये आने वाला वक्त बताएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें