IPL 2023 : मिनी नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकता है बड़ा दांव, सुरेश रैना ने बताया नाम
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को होने वाले आईपीएल नीलामी में तीन खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती है, जिसमें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का नाम भी है।
आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में होने वाली है। इस बार नीलामी छोटी होगी, लेकिन इसको लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी उत्साह वैसा ही है जैसा हर बार नीलामी को लेकर रहता है। इस बार नीलामी के लिए 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और आखिर में 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इस बार नीलामी से पहले कई दिगग्जों ने अपनी टीम का साथ छोड़ा, जिस वजह से उनकी जगह भरने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। उदाहरण के लिए हैदराबाद को केन विलियमसन की जगह नया कप्तान चाहिए, जबकि चेन्नई के ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड भी मैदान पर नहीं दिखेंगे। आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना ने बड़े नामों के अलावा तीन ऐसे नाम भी सुझाए हैं, जिन पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने आईपीएल मिनी नीलामी से पहले भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुज्तबा यूसुफ और 15 वर्षीय अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह मोहम्मद, वो चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। रैना ने सौराष्ट्र के समर्थ व्यास का नाम भी इसमें जोड़ा है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के (22) लगाए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया था।
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के IPL प्लेयर ऑक्शन एक्सपर्ट डिस्कशन में कहा, ''मैंने मुज्तबा के साथ सैयद मुश्ताक अली में खेला है। बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनके पास अच्छा एक्शन और स्विंग पर कंट्रोल है। और फिर समर्थ व्यार हैं, जिन्होंने सौराष्ट्र के लिए 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की टॉप-5 लिस्ट में रहे।''
Ranji Trophy 2022-23 Goa vs Jharkhand: डेब्यू मैच में सेंचुरी, दूसरे मैच में फुस्स हुए अर्जुन तेंदुलकर, बैटिंग
रैना ने आगे कहा, ''लेकिन अल्लाह मोहम्मद पर नजरें रहेंगी। 15 साल के 6 फुट 2 इंच के ऑफ स्पिनर के पास बड़ा दिल है। अफगानिस्तान से काफी टैलेंट आ रहा है।''
अफगानिस्तान के 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद गजफर दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं और आगामी मिनी नीलामी में नजर आएंगे। आईपीएल नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी गजनफर ने पहले बिग बैश लीग की नीलामी के लिए रजिस्टर कराया था लेकिन उसे कोई खरीदार नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।