Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suresh raina opens secrets of MS dhoni Match Fixing Dubai IPL

जब एमएस धोनी ने गुस्से में पटक दिया था हेलमेट, सुरेश रैना ने खोले राज; फिक्सिंग पर भी बोले

Suresh Raina MS Dhoni: सुरेश रैना ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के कई राज से पर्दा उठाया है। रैना ने यह भी बताया है कि वह कौन सा मैच था, जिसमें धोनी ने गुस्से में हेलमेट पटक दिया था।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 04:22 PM
share Share

Suresh Raina MS Dhoni: सुरेश रैना ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के कई राज से पर्दा उठाया है। रैना ने यह भी बताया है कि कौन सा मैच था, जिसमें धोनी ने गुस्से में हेलमेट पटक दिया था। । भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर ने यह सारे खुलासे द लल्लनटॉप के शो में बातचीत के दौरान किए हैं। इस शो का टीजर सामने आया है। इसमें उन्होंने गौतम गंभीर की दिलचस्प आदत के बारे में भी बताया है। इसके अलावा इस मौके पर रैना ने गाने भी सुनाए है। इसके अलावा उन्होंने मैच फिक्सिंग समेत कई विवादों पर भी बात की है।

माही का गुस्सा
सुरेश रैना ने अपनी 25 गेंद में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी की भी चर्चा की है। रैना ने बताया कि उस दिन उन्हें गेंद कुछ ज्यादा ही बड़ी नजर आ रही थी। हालांकि सीएसके यह मैच हार गई थी। रैना ने बताया कि उस मैच में हार के बाद एमएस धोनी काफी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। उन्होंने अपना हेलमेट और बैट भी पटक डाला था। धोनी को इस बात पर नाराजगी थी कि हम जीता हुए मैच हार गए। बता दें कि यह मैच 2014 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सीएसके के बीच खेला गया था। यह क्वॉलीफायर मैच था और पंजाब ने 227 रनों का लक्ष्य रखा था। रैना के अलावा धोनी ने 41 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा फाफ डु प्लेसी, ब्रैंडन मैकुलम और डेविड हसी जैसे बड़े नाम फ्लॉप हो गए थे। सीएसके की टीम मैच हार गई थी।

दुबई से क्यों लौट आए थे?
इसके अलावा रैना ने उस रहस्य से भी पर्दा उठाया है कि आखिर वह दुबई आईपीएल में बिना खेले ही क्यों लौट आए थे। रैना के मुताबिक उनकी फैमिली में किसी की डेथ हो गई थी और वह पंजाब चले गए थे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट आगे भी होगी, अभी फैमिली मैटर देखते हैं। रैना के मुताबिक उन्होंने इस बारे में टीम मैनेजमेंट को भी कम्यूनिकेट किया था। रैना से पूछा गया कि आपने धोनी के साथ संन्यास लिया। धोनी को सीएसके ने रिटेन किया, आपको नहीं किया, बुरा नहीं लगता। इस पर रैना का कहना था कि बुरा क्यों लगेगा? धोनी इतने साल उनके लिए खेले हैं, उनको इतना जिताया है। उनके लिए तो प्राउड फील होता है।

फिक्सिंग पर क्या बोले रैना
इसी दौरान सुरेश रैना से मैच फिक्सिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए। रैना से पूछा गया कि श्रीनिवासन के दामाद पर इल्जाम लगे थे। रैना ने कहा कि हम लोग तो प्लेयर हैं। हमें इसके बारे में क्या पता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में एसीसी बहुत टफ है। खिलाड़ी फिक्सिंग के बारे में सोच भी नहीं सकते। अगर वह ऐसा सोचेंगे भी तो उन्हें जेल जाना पड़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें