Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar tells why Team India does not needed Batting Coach because You Have Rahul Dravid

सुनील गावस्कर ने बताया, क्यों नहीं है टीम इंडिया को बैटिंग कोच की जरूरत

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि टीम इंडिया को क्यों बैटिंग कोच की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि जब आपके पास राहुल द्रविड़ जैसा मुख्य कोच है तो फिर बैटिंग कोच की कोई जरूरत नहीं है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 01:55 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर को लगता है कि टीम इंडिया को बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास पहले से ही मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ हैं। गावस्कर की यह टिप्पणी हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप 2022 के बाद आई है, जिसमें भारत सेमीफाइनल तक पहुंच पाया था। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 

गावस्कर ने टूर्नामेंट से टीम के बाहर होने के मुद्दों के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बड़ी संख्या में सहयोगी स्टाफ सदस्यों पर भी प्रकाश डाला। गावस्कर ने आजतक पर कहा, "जब आपके पास राहुल द्रविड़ हों, जो अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं, तो आपको बल्लेबाजी कोच की जरूरत नहीं है। जब राहुल द्रविड़ कुछ और विक्रम राठौर कुछ और कहते हैं तो बल्लेबाज भ्रमित हो जाते हैं। आपको यह समझना होगा। अगर आप सपोर्ट स्टाफ में ज्यादा सदस्य नहीं चाहते हैं तो उन्हें टीम के साथ न भेजें। जो जरूरी हो, वही जाएं।" 

ये भी पढ़ेंः लंबे समय के बाद क्रिकेट मैच देख रहे थे इमरान खान, पाकिस्तान टीम के इस विभाग को बताया बेस्ट

गावस्कर ने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर बहुत सारी आवाजें होने पर खिलाड़ी भ्रमित हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "1983 के विश्व कप में हमारे पास एक मैनेजर था। 1985 में भी ऐसा ही था। 2011 में जब टीम जीती थी तब भी ज्यादा लोग नहीं थे। मैं हैरान हूं कि सपोर्ट स्टाफ की संख्या टीम के सदस्यों से ज्यादा है। खिलाड़ी असमंजस में पड़ जाते हैं कि किसकी सुनें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें