Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar reveals how Rishabh Pant s Tactics work for Team india in T20 World Cup 2024 Final vs South Africa

ऋषभ पंत की एक चालाकी से कैसे टीम इंडिया को पहुंचा फायदा, सुनील गावस्कर ने उदाहरण देकर समझाया

ऋषभ पंत की एक चालाकी ने कैसे टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के फाइनल में फायदा पहुंचाया। इसके बारे में सुनील गावस्कर ने बात की और उदाहरण देकर समझाया कि टेक्टिक कैसे काम करती है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 04:05 AM
share Share

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। इस मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी, शिवम दुबे का कैमियो, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के अलावा सूर्यकुमार यादव का कैच देखने लायक था। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सभी का ध्यान ऋषभ पंत की एक टेक्टिक की ओर खींचा है। उन्होंने बताया है कि ऋषभ पंत की एक चालाकी टीम इंडिया के लिए कैसे वरदान साबित हुई। उसका उदाहरण भी उन्होंने दिया है।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की एक चालाकी के बारे में स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, "मैं आपका ध्यान एक अलग चीज की ओर ले जाना चाहता हूं, जो बहुत जरूरी है। कभी-कभी छोटी-छोटी टेक्टिक काम कर जाती हैं और मैच का नतीजा बदल सकती हैं। उदाहरण के तौर पर जब दो गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बल्लेबाज उनका रिदम तोड़ने के लिए थोड़ा समय लेते हैं। ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में किया, जब हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने फीजियो को बुलाया और थोड़ा ट्रीटमेंट लिया।" 

गावस्कर ने आगे कहा, "ऋषभ पंत ने फीजियो से अपने घुटने पर स्ट्रैप लगवाया और इस दौरान करीब 4-5 मिनट खेल रुका रहा। इससे फायदा ये हुआ कि क्लासेन का रिदम टूटा और कप्तान और गेंदबाज को रणनीति बनाने के लिए थोड़ा टाइम मिल गया। जैसे ही क्लासेन और मिलर का रिदम टूट तो क्लासेन अगली ही गेंद पर आउट हो गए।" इससे पहले के ओवर में सिर्फ चार रन बुमराह ने दिए थे। क्लासेन और मिलर पर थोड़ा दबाव आ गया था तो उन्होंने बाहर की गेंद पर बल्ला चला दिया और हार्दिक पांड्या की गेंद क्लासेन के लिए काल बन गई और भारत को एक अहम सफलता मिली।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख