Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar Praise Rinku Singh and says Maiden T20I fifty will boost his confidence a lot

सुनील गावस्कर ने की रिंकू सिंह की तारीफ, बोले- पहले T20I अर्धशतक से उसे आत्मविश्वास मिलेगा

महान क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा है कि पहले T20I अर्धशतक से उसे आत्मविश्वास मिलेगा। रिंकू के पास सारे शॉट्स हैं। वह कहीं भी खेल सकता है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 12:11 PM
share Share

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रिंकू सिंह ने जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है, वह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में दमदार अर्धशतक पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। उस समय रिंकू सिंह के बल्ले से ये पारी निकली, जब तीन विकेट जल्दी गिर गए थे। उन्होंने आक्रामकता के साथ-साथ धैर्य से भी काम लिया। 

रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत ही भारत ने 7 विकेट खोकर 20वें ओवर में बारिश आने से पहले 180 रन बनाए थे। हालांकि, रिंकू सिंह की ये पारी काम नहीं आई, क्योंकि डकवर्थ लुईस मेथड के चलते साउथ अफ्रीका को छोटा टारगेट मिला, जिसे टीम ने हासिल कर लिया। वहीं, रिंकू सिंह की पारी से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस पारी से उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा। 

वह रोज बेहतर हो रहा है- गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "वह मैदान पर शानदार था और मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि हमने जो देखा है वह यह है कि जब वह खेलने के लिए बाहर जाता है तो वह बेहतर हो जाता है। उन्हें इस बार वैसा मौका नहीं मिला, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। इस बार उनके पास खेलने के लिए कई ओवर थे और उन्होंने इसका बहुत अच्छा उपयोग किया।"

गावस्कर ने आगे कहा, "उसके पास सभी शॉट्स हैं। वह आपको फ्रंट फुट से मार सकता है। जैसा कि आप वहां देखे होंगे, वह हाई शॉट से आपको बैकफुट पर मार सकता है। उसके पास ऑफसाइड और लेग साइड पर सभी शॉट हैं। खैर, एक बार जब वह आगे बढ़ जाता है, तो उसे शांत रखना मुश्किल होता है, इसलिए पहला अर्धशतक हासिल करने से उसके आत्मविश्वास को काफी फायदा होगा।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें